HOME Ads

मोटरसाइकिल के माइलेज बढ़ाने के जबरदस्त तरीकें

इन तरीकों को अपना कर आप भी बढ़ा सकते हैं अपने मोटरसाइकिल की माइलेज ?

बाइक की माइलेज कैसे बढ़ायें

क्या आपकी मोटरसाइकिल माइलेज सही नहीं दे रही है, जिसके कारण आप अपनी मोटरसाइकिल में बार बार पेट्रोल भरवा कर हो गए हैं परेशान। आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे, जिनको अपनाकर आप भी अपनी मोटर साइकिल की माइलेज को बढ़ा सकतें हैं।



मोटरसाइकिल के अच्छी माइलेज ना देने के कई कारण हो सकते हैं। आज आपको उन सभी कारणों के उपाय बताने वाले हैं। जिसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।


रखरखाव : जब हम मोटरसाइकिल नई खरीदतें हैं तब हम अपनी मोटरसाइकिल का अच्छे से ध्यान रखतें हैं। लेकिन जैसे जैसे बाइक पुरानी होने लगती हैं तो हम अपनी बाइक का अच्छे से ध्यान नहीं रखतें हैं। जिसका सीधा असर हमारी मोटरसाइकिल की माइलेज पर पढ़ता हैं।



टायर प्रेशर : मोटरसाइकिल के दोनों टायरों में हमेंशा हवा को एयर प्रेशर टूल से नाप कर ही डलवायें। क्योकि टायरों के एयर प्रेशर के कम या ज़्यादा दोनों ही सूरतों में असर मोटरसाइकिल की माइलेज पर पड़ता हैं। इसलिए अपनी मोटरसाइकिल के टायरों का एयर प्रेशर समय समय पर चेक करवाते रहें, ताकि आपकी बाइक अच्छी माइलेज दे सकें।



सही समय पर सर्विसिंग करवायें : मोटरसाइकिल का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा उसका इंजन हैं। जब तक हमारी मोटरसाइकिल का इंजन ए-वन कंडीशन में हैं तब तक हमारी मोटरसाइकिल एक दम बेस्ट माइलेज देगी। इसीलिए हमें अपनी मोटरसाइकिल की सही समय पर सर्विसिग करवानी चाहिए, ताकि हमारी मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज दे सकें।



कार्ब्युरेटर की सही सेटिंग : जो मोटरसाइकिल आज भी कार्ब्युरेटर पर चलती हैं, उस मोटरसाइकिल की मैकनिक के पास जाकर कार्ब्यूरेटर की सही सेटिंग करवायें, यानी माइलेज सेट करवायें। जिससे की आपकी बाइक सही माइलेज दे सकें।



चैन की सफ़ाई : हमें हमारी मोटरसाइकिल की चैन की समय समय पर सफ़ाई और उसे टाइट करवाते रहना चाहियें। क्योकि चैन जितनी साफ़ रहेंगी हमारी मोटरसाइकिल उतनी ही समुथ और अच्छी माइलेज देगी। ये उपाय करके भी हम अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज को बढ़ा सकतें हैं।



हमें आशा हैं कि इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह समझ आया होगा की बाइक की माइलेज को हम कैसे बढ़ा सकतें है। अगर आपको इसमें फिर भी कोई समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछिए।

No comments

Powered by Blogger.